स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत हरिद्वार में चलाया विशेष सफाई अभियान

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। निगम क्षेत्र में बुधवार को नगर निगम हरिद्वार की ओर से स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत विभिन्न वार्डों में जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में विशेष सफाई अभियान चलाए गए।

वार्ड संख्या 19 में विधायक मदन कौशिक एवं महापौर नगर निगम के नेतृत्व में व्यापक सफाई अभियान आयोजित हुआ। क्षेत्रवासियों ने इसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया और गली-मोहल्लों, सार्वजनिक स्थलों एवं नालियों की सफाई की गई।

शासन की गाइडलाइन के क्रम में नगर निगम परिसर में महापौर ने निगम कर्मियों को स्वच्छता शपथ दिलाई। साथ ही विश्वकर्मा पूजा एवं भंडारे का आयोजन भी किया गया।

पिछली रात हुई तेज वर्षा से शहर के कई हिस्सों में मलबा जमा हो गया। इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए नगर निगम की टीमों ने भूपतवाला क्षेत्र में युद्धस्तर पर कार्य कर मलबा हटाया। इस दौरान स्वयं नगर आयुक्त आईएएस नंदन कुमार मौके पर उपस्थित रहकर कार्य का निरीक्षण करते रहे।

क्षेत्रवासियों की मांग और विधायक के निर्देश पर निगम की ओर से तत्काल ही संबंधित स्थल पर नाले के निर्माण को लेकर अनुमान पत्र (Estimate) तैयार कर कार्यवाही भी प्रारम्भ कर दी गई।

मानसून के दौरान जहां एक ओर निगम विशेष सफाई अभियान चलाए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर जलभराव की समस्या से निपटने को लेकर निगम की टीमें मशीनरी सहित तैनात दिखाई दे रही हैं।

You cannot copy content of this page