श्रीनगर गढ़वाल में थी स्मैक बेचने की तैयारी, धरा गया हरिद्वार का नशा व्यापारी

पौड़ी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के दिशा निर्देशन में रविवार को श्रीनगर पुलिस ने एक तस्कर को लगभग डेढ़ लाख रूपये की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्रीनगर जयपाल सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस टीम ने रविवार को कीर्तिनगर पुल तिराहे के पास चेकिंग के दौरान एक युवक को 3.5 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली श्रीनगर में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम ने अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से न्यायिक अभिरक्षा में नशा तस्कर को जिला कारागार पौड़ी भेज दिया है।
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह स्मैक को लंढौरा मंगलौर से खरीदकर श्रीनगर में उच्च दामों पर बेचने के उद्देश्य से लाया था। पुलिस की ओर से इस संबंध में भी विस्तृत जाँच की जा रही है।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम फारुख निवासी- लंढौरा मंगलौर थाना कोतवाली मंगलौर, जनपद- हरिद्वार बताया है। पकड़ी गई 3.50 ग्राम अवैध स्मैक कीमत लगभग 1.5 लाख रुपए आंकी जा रही है। पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक भावना भट्ट, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, हरीश जमलोकी, शोएब, मुकेश आर्य शामिल रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें