एसएसआई, चौकी प्रभारी और एलआईयू प्रभारी पर गिरी गाज

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। राजधानी देहरादून में बेरोजगार संघ के आंदोलन के दौरान हुए लाठीचार्ज मामले में गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार ने अपनी जांच रिपोर्ट शासन को सौंप दी है। जांच रिपोर्ट में पुलिस द्वारा किए गए बल प्रयोग को जायज पाया गया है। यह बल प्रयोग कानून व्यवस्था के मद्देनजर जरूरी पाया गया है।
जबकि कमिश्नर की रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली नगर के एसएसआई कोतवाली, धारा चौकी प्रभारी और एलआईयू प्रभारी को हटाने की सिफारिश की गई है। अपर मुख्य सचिव गृह राधा रतूड़ी ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर इन्हे अन्यत्र ट्रांसफर करने को कहा है। साथ ही मामले की जांच अलग से किसी वरिष्ठ आईपीएस अफसर से कराने की सिफारिश की गई है।

You cannot copy content of this page