कोटद्वार में तैनात रहे एसएसआई प्रदीप नेगी ने डेंगू के मरीज को डोनेट किया एसडीबी जंबो पैक

देहरादून। पूर्व में कोटद्वार थाने में वरिष्ठ उपनिरीक्षक के पद पर सेवारत रहे और वर्तमान में डालनवाला देहरादून में वरिष्ठ उप निरीक्षक के पद पर सेवारत प्रदीप नेगी ने कैलाश अस्पताल में भर्ती डेंगू के मरीज प्रवीन सिंह बर्तवाल को प्लेटलेट्स की कमी के कारण SDP जंम्बो पैक डोनेट किया है।
उल्लेखनीय है कि एसएसआई प्रदीप नेगी 18 बार ब्लड डोनेशन कर चुके हैं। आज पहली बार S.D.P डोनेशन सहित कुल उन्नीस बार लोगों की जीवनरक्षा कर चुके है। प्रदीप नेगी किसी भी क्षेत्र में पोस्टिंग के दौरान आवश्यकतानुसार रक्तदान करते रहते हैं। वह अपने सहयोगियों को भी रक्तदान का महत्व समझाते हुए रक्तदान के लिए प्रेरित करते हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें





पौड़ी गढ़वाल में फिर बना एक व्यक्ति गुलदार का निवाला, मौके पर पहुंची डीएम 

