देर रात खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय के बाहर फिर चली गोली, क्या बोले एसएसपी, सीसीटीवी फुटेज वायरल

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। एक माह बाद फिर खानपुर विधायक उमेश कुमार का रुडकी स्थित दफ्तर गोलियों से गूंज उठा। सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति गोलियां चलाता हुआ नजर आ रहा है। घटना 26 फरवरी की बताई जा रही है।

देखिए वायरल वीडियो

इस मामले में पुलिस ने शिकायत के बाद जांच शुरु कर दी है। ठीक एक माह पहले 26 जनवरी के प्रणव सिंह चैंपियन की ओर से फायरिंग की गई थी, जिस मामले में चैंपियन को गिरफ्तार किया गया। आज ही पुलिस ने फायरिंग मामले में चैंपियन के बडी राहत दी है और धारा 109 हत्या के प्रयास के गैर इरादतन हत्या के प्रयास में बदला है। जिसके बाद माना जा रहा है कि चैंपियन को जल्द जमानत मिल सकती है।

क्या बोले उमेश के पीआरओ
जुबेर काजमी ने बताया कि फायरिंग 26 फरवरी को सुबह तीन बजे की गई। चूंकि 26 जनवरी की फायरिंग के बाद रुडकी कार्यालय पर कई सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए थे जिसके बाद लगातार सीसीटीवी कैमरों की जांच की जाती है। कैमरों की रिकार्डिंग देखने के बाद पता चला कि एक व्यक्ति गोली चलाता हुआ नजर आ रहा है। वहीं इस मामले में पुलिस को शिकायत दी गई जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। वहीं पहले भी उमेश कुमार जान का खतरा बता चुके हैं।

You cannot copy content of this page