लक्सर गोलीकांड पर SSP हरिद्वार सख्त, लापरवाही पर त्वरित कार्रवाई, एक दरोगा और दो सिपाही निलंबित

हरिद्वार। लक्सर क्षेत्र में पेशी के दौरान हुए सनसनीखेज गोलीकांड को SSP हरिद्वार ने बेहद गंभीरता से लेते हुए पुलिस महकमे में सख्त रुख अपनाया है। घटना में लापरवाही सामने आने पर SSP हरिद्वार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक उपनिरीक्षक (SI) और दो कांस्टेबलों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही पूरे घटनाक्रम की गहन जांच के आदेश पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को सौंपे गए हैं।
गौरतलब है कि 24 दिसंबर 2025 को लक्सर क्षेत्र में पुलिस वाहन से पेशी के लिए ले जाए जा रहे मुलजिम विनीत त्यागी पर हथियारबंद बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी। हमलावरों ने पुलिस वाहन को निशाना बनाते हुए गोली चलाई, जिसमें मुलजिम विनीत त्यागी घायल हो गया था। इस घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था और एस्कॉर्ट ड्यूटी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए थे।
SSP हरिद्वार ने प्रारंभिक जांच में ड्यूटी में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ तत्काल निलंबन की कार्रवाई की। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी पाए जाने वाले किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को छोड़ा नहीं जाएगा। SSP ने यह भी स्पष्ट किया कि सुरक्षा से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की चूक को गंभीर अपराध माना जाएगा।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को दिए गए जांच आदेशों में पूरे घटनाक्रम, सुरक्षा व्यवस्था, एस्कॉर्ट ड्यूटी और हमले के समय की परिस्थितियों की गहराई से जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे और भी विभागीय कार्रवाई की जा सकती है।
इस सख्त कदम के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। वहीं SSP हरिद्वार का यह स्पष्ट संदेश सामने आया है कि कानून व्यवस्था और सुरक्षा में लापरवाही किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं होगी और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कठोर कदम उठाए जाएंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें







