लक्सर गोलीकांड की निष्पक्ष जांच के लिए SSP हरिद्वार का बड़ा फैसला, SIT का गठन, यह बोले पुलिस कप्तान, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -

क्षेत्राधिकारी नगर (हरिद्वार) के नेतृत्व में गठित विशेष जांच टीम, हर एंगल से होगी गहन जांच


खबर डोज, हरिद्वार। लक्सर में हुए गोलीकांड के गंभीर प्रकरण को लेकर निष्पक्ष, पारदर्शी और तथ्यपरक जांच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने बड़ा कदम उठाया है। SSP हरिद्वार द्वारा तत्काल प्रभाव से विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया है, जो पूरे घटनाक्रम की हर पहलू से गहन जांच करेगी।


एसएसपी हरिद्वार ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि मामले से जुड़े सभी तथ्यों, साक्ष्यों और परिस्थितियों की निष्पक्षता के साथ जांच की जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके और किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। पुलिस प्रशासन का उद्देश्य इस संवेदनशील मामले में पारदर्शिता बनाए रखते हुए समयबद्ध और सही जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करना है।


जांच की जिम्मेदारी क्षेत्राधिकारी नगर (हरिद्वार) एस.एस. नेगी को सौंपी गई है। उनके नेतृत्व में गठित SIT घटनास्थल से जुड़े तकनीकी साक्ष्य, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान, पुलिस कार्रवाई और अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं की बारीकी से पड़ताल करेगी।


गठित SIT टीम में शामिल अधिकारी
उप निरीक्षक मनोज नौटियाल –थानाध्यक्ष पथरी
उप निरीक्षक अंकुर शर्मा –थानाध्यक्ष बहादराबाद
उप निरीक्षक विपिन कुमार –कोतवाली लक्सर
हेड कांस्टेबल विनोद कुंडलिया –कोतवाली लक्सर
कांस्टेबल महिपाल –CIU यूनिट, रुड़की

हरिद्वार पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जांच पूरी तरह निष्पक्ष और पेशेवर तरीके से की जाएगी तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस प्रशासन ने आमजन से भी अपील की है कि यदि किसी के पास घटना से संबंधित कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी हो, तो जांच टीम को सहयोग प्रदान करें।

You cannot copy content of this page