आचार संहिता हटते ही एसएसपी ने कर दिए 3 निरीक्षक और 23 उपनिरीक्षकों के तबादले
आचार संहिता हटते ही पुलिस विभाग में तबादलों का दौर शुरू हो गया है इसके तहत ऊधमसिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदरजीत सिंह ने जिले में तीन निरीक्षक समेत 23 उप निरीक्षकों के तबादले किए हैं।
आज किए गए तबादलों में गदरपुर थाने के निरीक्षक विजेंद्र शाह को प्रभारी निरीक्षक जसपुर, पंतनगर थाने के निरीक्षक राजेंद्र सिंह डांगी को पुलिस कार्यालय, ट्रांजिट कैंप थाने के निरीक्षक सुंदरम शर्मा को पुलिस कार्यालय, एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट को थानाध्यक्ष गदरपुर, आइटीआइ थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी को एसओजी प्रभारी, रम्पुरा चौकी प्रभारी अनिल जोशी को थानाध्यक्ष आइटीआइ, पुलिस कार्यालय में तैनात उप निरीक्षक विनोद फर्त्याल को थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप और पीआरओ अनिल उपाध्याय को थानाध्यक्ष पंतनगर की जिम्मेदारी दी गई है।
पुलभट्टा थाने में तैनात महिला उप निरीक्षक नीमा बोरा को सिडकुल चौकी प्रभारी, रुद्रपुर कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक मंगल सिंह को रम्पुरा चौकी प्रभारी, पुलभट्टा थाने में तैनात एसआइ अर्जुन गिरी को प्रभारी चैकी बन्नाखेड़ा, प्रभारी चौकी बन्नाखेड़ा सुरेंद्र सिंह को थाना पुलभट्आ, थाना बाजपुर में तैनात उपनिरीक्षक दिनेश परिहार को प्रभारी कुंडेश्वरी, प्रभारी कुंडेश्वरी ओमप्रकाश को थाना गदरपुर, ट्रांजिट कैंप थाने में तैनात उपनिरीक्षक कौशल भाकुनी को चौकी प्रभारी सूर्या की जिम्मेदारी दी है।
चौकी प्रभारी सूर्या पूरन सिंह को थाना ट्रांजिट कैंप, गदरपुर में तैनात उपनिरीक्षक आरसी बेलवाल को प्रभारी चौकी शिवराजपुर पट्टी, उपनिरीक्षक हरविंदर सिंह को पैगा से रुद्रपुर, थाना गदरपुर में तैनात उपनिरीक्षक प्रकाश भट्ट को चौकी प्रभारी सिडकुल सितारगंज, सिडकुल चौकी प्रभारी सितारगंज चंदन सिंह को रुद्रपुर, ट्रांजिट कैंप में तैनात उपनिरीक्षक विजय सिंह को प्रभारी पैगा, शिवराजपुर पट्टी से उपनिरीक्षक अमित कुमार को थाना गदरपुर और सिडकुल चौकी प्रभारी पंतनगर मुकेश मिश्रा को थाना ट्रांजिट कैंप में तबादला किया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें