एसएसपी ने सुल्तानपुर पट्टी चौकी प्रभारी समेत दो सिपाही किए लाइन हाजिर

ख़बर शेयर करें -

ऊधमसिंहनगर। सुल्तानपुर पट्टी में बिना अनुमति के धार्मिक जुलूस निकालने की कोशिश के मामले में एसएसपी ने कड़ा रुख अपनाया है। एसएसपी ने मामले में लापरवाही बरतने पर सुल्तानपुर पट्टी चौकी इंचार्ज और दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है।

रुद्रपुर क्षेत्र के सुल्तानपुर पट्टी में बिना अनुमति के धार्मिक जुलूस निकालने की कोशिश के मामले में एसएसपी ने कड़ा रुख अपनाया है। एसएसपी ने मामले में लापरवाही बरतने पर सुल्तानपुर पट्टी चौकी इंचार्ज और दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है।

बीते साेमवार को ईद मिलादुन्नबी के मौके पर सुल्तानपुर पट्टी चौकी क्षेत्र में मुस्लिम समाज के कुछ लोगों ने बिना अनुमति जुलूस निकालने की कोशिश की थी। इसका कुछ संगठनों ने कड़ा विरोध जताया था। इस मामले में चौकी प्रभारी अर्जुन गिरी गोस्वामी की ओर से 38 नामजद सहित अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया था।

मंगलवार को एसपी काशीपुर अभय सिंह की अगुवाई में पुलिसकर्मियों ने सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया था। इस दौरान माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि इस मामले में लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज अर्जुन गिरी के साथ ही दो कांस्टेबल मनोज कुमार व दीपक कुमार को लाइन हाजिर किया गया है। ड्यूटी पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

You cannot copy content of this page