एसएसपी मणिकांत मिश्रा का नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त रुख, लाखों रुपए की स्मैक समेत नशा तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

थाना पुलभट्टा पुलिस ने एक शातिर नशा तस्कर को किया गिरफ्तार

आरोपी से मिली 128 ग्राम स्मैक (हीरोइन)

स्मैक की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 13 लाख रुपए से अधिक

सस्ते दामों में बरेली से स्मैक लाकर उत्तराखंड के युवाओं को बेचता था तस्कर

आरोपी अपने दोनों बेटों के साथ मिलकर करता था स्मैक तस्करी

उधमसिंहनगर। एसएसपी उद्यमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में जिला पुलिस लगातार नशा तस्करों की कमर तोड़ने का कार्य कर रही है। जनपद के पुलभट्टा क्षेत्र में पुलिस टीम ने एक नशा तस्कर को 128 ग्राम स्मैक समेत गिरफ्तार किया है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों में आंकी गई है।

एसएसपी उधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा ने बताया कि जिले के सभी थाना प्रभारियों को ड्रग्स के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। जिसके तहत एसपी सिटी रुद्रपुर, क्षेत्राधिकारी सितारगंज के निर्देशन में थानाध्यक्ष पुलभट्टा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने बीती देर रात चैकिंग के दौरान पुलभट्टा फ्लाई ओवर के नीचे भंगा रेलवे क्रासिंग के पास थाना पुलभट्टा क्षेत्र से एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम को तलाशी के दौरान नशा तस्कर के पास से 128 ग्राम स्मैक मिली। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह स्मैक भोजीपुरा जिला बरेली यूपी से लेकर आया था। आरोपी यह स्मैक अपने गांव पुलभट्टा से फ्लाई ओवर के नीचे के रास्ते भंगा रेलवे क्रासिंग से होते हुए भंगा, बिल्हौर क्षेत्र में नशेड़ियों को बेचने के लिए जा रहा था। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम सुरेंद्र सिंह पुत्र बलवन्त सिंह निवासी ग्राम पुलभट्टा बंगाली कॉलोनी थाना पुलभट्टा जिला उधम सिंह नगर बताया है। पुलिस टीम को अभियुक्त के पास से लगभग 13 लाख की 128 ग्राम अवैध स्मैक मिली है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, उपनिरीक्षक पंकज कुमार, उपनिरीक्षक धीरज वर्मा, कांस्टेबल चारू पन्त, कांस्टेबल महेन्द्र सिंह शामिल रहे।

You cannot copy content of this page