मिशन हौसला के तहत उत्कृष्ट कार्य करने पर नन्हें बालकों को एसएसपी पौड़ी ने किया सम्मानित
पौड़ी। उत्तराखंड पुलिस की ओर से चलाई जा रही मिशन हौसला की मुहिम में अब नन्हें-मुन्ने बच्चे भी जुड़ गये हैं। शुक्रवार को दो बच्चों ने पौड़ी कोतवाली के कम्युनिटी वास्केट में 10 राशन किट देकर अपना योगदान दिया है। एसएसपी पौड़ी पी रेणुका ने दोनों बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए उन्हें उपहार भेंट कर सम्मानित किया है।
मिशन हौसला के तहत चलाई जा रही मुहिम के तहत असहाय और जरूरतमंद लोगों की पुलिस की ओर से मदद की जा रही है। पौड़ी पुलिस प्रमुख पी रेणुका देवी के दिशा-निर्देशन जिले की सभी कोतवालियों में कम्युनिटी वास्केट बनाया गया है। जिसमें स्थानीय लोगों की ओर से कम्युनिटी वास्केट में जरूरतमंद लोगों के लिए राशन सामग्री दी जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को 7 वर्षीय आरव गैरोला और 5 वर्षीय अर्नव गैरोला ने कम्युनिटी वास्केट में 10 राशन किट देकर अपना योगदान दिया है। उक्त दोनों बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी ने उन्हें प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें