एसएसपी पौड़ी गढ़वाल ने कोटद्वार में किया पर्यटन पुलिस बूथ और मंदिर का उद्घाटन, हंस फाउंडेशन का जताया आभार

ख़बर शेयर करें -


-कोटद्वार क्षेत्र से लगे सभी चैकपोस्टों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
-जरूरतमंदों की मदद के लिए हंस फाउंडेशन और चांद मौला बक्श का जताया आभार
कोटद्वार। चारधाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए सोमवार को एसएसपी पौड़ी गढ़वाल पी रेणुका देवी ने कौड़िया चैक पर बने नये पर्यटन पुलिस बूथ और पुर्ननिर्माण के बाद सुंदर बने शिव मंदिर का उद्घाटन किया है। इस बूथ से यात्रियों को सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध हो पायेगी। शिव मंदिर के उद्घाटन के लिए उन्होंने हंस फाउंडेशन का आभार जताया है। इसके बाद कोटद्वार क्षेत्र से लगे सभी चैकपोस्टों का निरीक्षण किया। सोमवार को एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश जारी किये हैं।

 


सोमवार को पौड़ी पुलिस प्रमुख पी रेणुका देवी ने कोटद्वार में केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। इस दौरान एसएसपी ने सभी चैकिंग प्वाइंट पर पुलिस कर्मियों को ड्यूटी जाते समय मास्क, गलब्स, सेनीटाइजर, फेस शील्ड और अपने कत्र्तव्यों का अच्छे से निर्वहन करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही बैरियरों से आने जाने वाहनों की चैकिंग किये जाने और वाहनों में बैठी सवारियों से सामाजिक दूरी का पालन करवाये जाने के निर्देश जारी किए हैं। कौड़िया चैक पोस्ट परिसर में जीर्णशीर्ण मंदिर के सौंदर्यीकरण, नवीनीकरण और पर्यटन पुलिस बूथ के लिए हंस फाउंडेशन का आभार जताया है। मंदिर और पर्यटन पुलिस बूथ का एसएसपी पौड़ी ने रिबन काटकर शुभारंभ किया।

अपने संबोधन में एसएसपी पौड़ी ने कहा कि उत्तराखंड में चारधाम बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमनोत्री यात्रा के लिए कई राज्यों के पर्यटक यहां आते हैं। चारधाम यात्रा को जाने वाले कई पर्यटक कोटद्वार कौड़िया चैक पोस्ट होकर भी जाते हैं। अब पर्यटन पुलिस बूथ खुल जाने से यहां से चारधाम जाने वाले यात्रियों को रूट, पैट्रोल पंप समेत अन्य जानकारी मिल सकेगी। इसके बाद कोतवाली कोटद्वार पहुंची एसएसपी पौड़ी ने अधिकारियों की निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना गाइडलाइन और कफ्र्यू का सख्ती से पालन कराया जाये। इस अवसर पर कोतवाली कोटद्वार की कम्युनिटी वास्केट में हंस फाउंडेशन की ओर से जरूरतमंदों के लिए 5 आक्सीमीटर, 15 आक्सीजन पाइप, 5 थर्मा मीटर, 60 गाउन, 300 मास्क कपड़ा, 300 मास्क सर्जिकल, 10 स्टीमर, 80 सेनीटाइजर, 2 थर्मल स्क्रीनिंग मशीन, 10 पीपीई किट दी है। पुलिस प्रमुख पी रेणुका देवी ने कोरोना संक्रमण काल में जरूरतमंदों के लिए चांद मौला बक्श और हंस फांउडेशन की ओर से किये जा रहे कार्यों की सराहना की है। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी कोटद्वार अनिल कुमार जोशी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट, यातायात प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार, सीआईयू प्रभारी विजय सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page