एसएसपी पौड़ी ने किए 10 दरोगाओं के तबादले, राजाराम डोभाल कलालघाटी तो किशन दत्त शर्मा बने दुगड्डा चौकी प्रभारी

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, पौड़ी। जनपद पौड़ी में पुलिस प्रशासन ने विभिन्न थानों और चौकियों में कार्यकुशलता बढ़ाने और कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से 10 उपनिरीक्षकों और एक अपर उपनिरीक्षक के तबादले तत्काल प्रभाव से कर दिए हैं। आदेश जारी होने के साथ ही संबंधित अधिकारियों को नई तैनाती पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

तबादला सूची के अनुसार, उपनिरीक्षक प्रकाश पोखरियाल को रिपोर्टिंग पुलिस चौकी नैनीडांडा, थाना धुमाकोट से स्थानांतरित करते हुए कोतवाली थाना लक्ष्मणझूला भेजा गया है। वहीं, उपनिरीक्षक अभिनव शर्मा को कोतवाली थाना लक्ष्मणझूला से हटाकर रिपोर्टिंग पुलिस चौकी नैनीडांडा, थाना धुमाकोट में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

उपनिरीक्षक दीपक पंवार का स्थानांतरण रिपोर्टिंग पुलिस चौकी कलालघाटी, कोटद्वार से रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बीरोंखाल, थाना थलीसैंण कर दिया गया है। उपनिरीक्षक पंकज कुमार को रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बीरोंखाल से हटाकर रिपोर्टिंग पुलिस चौकी चोला, कोटद्वार भेजा गया है।

उपनिरीक्षक राजेश असवाल को रिपोर्टिंग पुलिस चौकी चोला, कोटद्वार से स्थानांतरित कर कोतवाली थाना लक्ष्मणझूला भेजा गया है। इसके अलावा उपनिरीक्षक मुकेश गैरोला को रिपोर्टिंग पुलिस चौकी श्रीकोट कोतवाली श्रीनगर से स्थानांतरित कर थाना यमकेश्वर में तैनाती दी गई है।

उपनिरीक्षक राजाराम डोभाल को कोटद्वार कोतवाली से रिपोर्टिंग पुलिस चौकी कलालघाटी भेजा गया है। उपनिरीक्षक किशन दत्त शर्मा को थाना यमकेश्वर से स्थानांतरित कर रिपोर्टिंग पुलिस चौकी दुगड्डा, कोटद्वार की जिम्मेदारी दी गई है।

उपनिरीक्षक पंकज तिवारी को कोटद्वार कोतवाली से हटाकर थाना रिखणीखाल भेजा गया है, जबकि अपर उपनिरीक्षक निरीक्षक संजय असवाल को थाना रिखणीखाल से रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बाज़ार, कोटद्वार पौड़ी में नई तैनाती दी गई है।

एसएसपी सर्वेश पंवार के मुताबिक यह फेरबदल पुलिस व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ बनाने और फील्ड स्तर पर कार्यों में तेज़ी लाने के लिए किया गया है। सभी अधिकारियों को शीघ्रता से नव–तैनाती स्थल पर जॉइन करने के निर्देश दिए गए हैं।

You cannot copy content of this page