एसएसपी श्वेता चौबे की बेहतरीन कार्यशैली से टूटते रिश्तों को बचाने में अव्वल रही पौड़ी पुलिस
–कोटद्वार महिला हेल्पलाइन में एक वर्ष में 92 शिकायती पत्र हुए दर्ज, मात्र 6 मामले दर्ज
–कॉन्सलिंग के जरिए किया सभी मामलों का निपटारा
कोटद्वार। एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे के दिशा-निर्देशन में महिला हेल्पलाइन कोटद्वार टूटते परिवारों को जोड़ने का कार्य कर रही है। पिछले एक वर्ष में महिला हेल्पलाइन में 92 शिकायती पत्र आए हैं, जिनमें से अधिकतर शिकायती पत्रों का कॉन्सलिंग के जरिए निपटारा कर दिया गया है। पूरे वर्ष भर में मात्र 6 मामले ही दर्ज हुए हैं।
महिला हेल्पलाइन कोटद्वार की प्रभारी उपनिरीक्षक ममता मखलोगा ने बताया कि हेल्पलाइन में आए शिकायती पत्रों का एसएसपी पौड़ी के दिशा-निर्देशन में प्राथमिकता से निस्तारण किया जाता है। हेल्पलाइन में इन टूटते रिश्तों को जोड़ने का कॉन्सलिंग के जरिये पूरा प्रयास किया जाता है। कई शिकायती पत्रों में पहली कॉन्सलिंग में ही विवाह बंधन की कमजोर डोरो को मजबूत कर दिया जाता है। वह परिवार कॉन्सलिंग के बाद हंसी-खुशी रह रहे हैं। शिकायती पत्रों पर तीन बार दोनों पक्षों की कॉन्सलिंग कराई जाती है। बात न बनने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी कोटद्वार विभव सैनी, ऐच्छिक ब्यूरो से डॉ तनु मित्तल, शशि केस्टवाल की मौजूदगी में महिला हेल्पलाइन कॉन्सलिंग करती है। उसके बाद भी बात न बनने पर मामले में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जाती है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें