एसएसपी श्वेता ने पौड़ी के ग्राम प्रहरियों को वर्दी और जैकेट वितरित कर दिया नये वर्ष का उपहार
-थाना धुमाकोट, रिखणीखाल, थलीसैंण और पैठाणी के ग्राम प्रहरियों पूर्व वितरित कर चुकी हैं वर्दी और जैकेट
पौड़ी। शुक्रवार को एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने पुलिस लाइन में क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों की आयोजित बैठक में गांवो में आवाजाही करने वाले संदिग्ध और नशा तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के संबंध में चर्चा करते हुए गांवों में ग्राम प्रहरियों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया है। इस मौके पर एसएसपी श्वेता चौबे ने ग्राम प्रहरियों को वर्दी और जैकेट वितरित कर उन्हें नए वर्ष का उपहार दिया है।
एसएसपी श्वेता चौबे ने ग्राम प्रहरियों को गांवों में पुलिस के आँख और कान बताया है। उन्होंने गांवों में घटित होने वाली किसी भी प्रकार की घटना की सूचना तुरंत अपने थाने पर देने के निर्देश दिए हैं। कहा कि प्रत्येक ग्राम प्रहरी को रजिस्टर बनाना है। जिसमें गांव से संबंधित जानकारियां, बाहर से आने वाले फड-फेरी, नेपाली, कबाडी, फकीर, भिखारी आदि की जानकारी और गांव में घटित अपराध आदि की सूचना अंकित कर अपने बीट पुलिस अधिकारी या संबंधित थाने को देने को प्रेरित किया। एसएसपी ने थाना पौड़ी क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों को बढ़ती सर्दी के प्रकोप को देखते हुए वर्दी जैकेट वितरित कर उनकी समस्या जानी और भविष्य में भी ग्राम प्रहरियों के कल्याण को लेकर लगातार कार्य किये जाने का आश्वासन दिया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें