ट्रैक्टर ट्राली की वायरल वीडियो का एसएसपी ने लिया संज्ञान, मामला दर्ज, तीन ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त, देखिए वायरल वीडियो

ख़बर शेयर करें -

BHEL ओवरहेड लाइन के टावर व गैंट्री संख्या 04 के पास अवैध खनन को रोकने के दौरान हुआ था विवाद

भेल प्रबंधक नगर प्रसाशन की शिकायत पर हत्या के प्रयास सहित अन्य प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफ़ी तेजी से वायरल हुई, जिसमें अवैध खनन करने वाले ट्रैक्टर ट्राली के चालक ने BHEL के सुरक्षा गार्ड् के ऊपर ट्रैक्टर ट्रॉली चढ़ाने का प्रयास व जान माल की हानि के संबंध में वायरल हुई।

वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी हरिद्वार ने तत्काल मामले की पड़ताल करने और आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने को लेकर निर्देशित किया था।

जिस पर SO सिडकुल की ओर से BHEL के उच्चाधिकारियों से बात की गई, जिनके द्वारा बताया कि 19 मार्च को 132 केवि सिडकुल ओवरहेड लाइन के टावर संख्या 15 एवं गैन्ट्री संख्या चार के पास अवैध खनन किया जा रहा है जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित होने तथा टावरों के गिरने का खतरा है इस सूचना पर BHEL की टीम सुरक्षा गार्ड्स को मौके पर भेजा गया तो मौके पर पहुंचकर टीम ने देखा कि तीन चार ट्रैक्टर ट्रॉली अवैध खनन कर रहे हैं।

अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टर ट्राली के चालकों को रोकने के दौरान सिक्योरिटी गार्ड पर ट्रैक्टर ट्राली से चढ़ाने का प्रयास किया गया जिसमें भेल द्वारा एक ट्रैक्टर संख्या uk08 बीसी 7893 चालक से पेनल्टी रुपए 6830 वसूल भी किए गए।

जिसपर भेल प्रबंधक नगर प्रशासन संपदा भेल हरिद्वार की लिखित शिकायत के आधार पर थाना सिडकुल पर मुकदमा अपराध संख्या 132/2025 धारा 21/4/109(1)/303(2) BNS बनाम जोगिंदर कुमार निवासी रावली महदूद व अन्य के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना के दौरान मौके पर छूटे 03 ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

थाना सिडकुल पुलिस द्वारा लगातार अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।

You cannot copy content of this page