सोमवार से नगर निगम कोटद्वार क्षेत्र के सभी वार्डों में वितरित होने लगेगी कोविड 19 की ये दवाई

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। नगर निगम कण्वनगरी कोटद्वार के 40 वार्डों में सोमवार से आइवर मेक्टिन की दवाई वितरित की जायेगी। नगर निगम ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। नगर आयुक्त ने 40 वार्डों में आइवर मेक्टिन दवाई वितरण के लिए 137 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
नगर आयुक्त पीएल शाह ने सरकार की ओर से कोविड 19 से जन सामान्य की सुरक्षा के लिए मुहैया कराई जा रही आइवर मेक्टिन दवाई के वितरण के संबंध में आंगनबाड़ी सुपरवाईजर श्रीमती बंसुधरा, आंगनबाडी कार्यकत्रियों एवं निगम कर्मचारियों के साथ बैठक कर रणनीति बनाई। नगर आयुक्त ने बताया कि आइवर मेक्टिन वितरण के लिए दो प्रकार के लिफाफे बनाये गये है। सफेद लिफाफे में 10 से 15 वर्ष के बच्चों के लिए और खाकी लिफाफे में 15 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए आइवर मेक्टिन दवा पैक की गई है। 10 से 15 वर्ष के बच्चों के लिए प्रतिदिन एक टैबलेट, 15 वर्ष से अधिक के लोगों के लिए प्रतिदिन के हिसाब से 2 टैबलेट दिये जायेगें। इस प्रकार सफेद लिफाफे में 3 और खाकी लिफाफे में 6 टैबलेट रखे गये है। दवाई का वितरण प्रति परिवार की मांग पर सदस्यों की संख्या के आधार पर किया जायेगा। नगर आयुक्त ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के संदर्भ में जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पूर्ण सुरक्षा रखते हुए आइवर मेक्टिन दवाई वितरण करने के निर्देश दिये है। नगर आयुक्त ने बताया कि गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली महिलाओं, लीवर संबंधी रोगी और 2 वर्ष से छोटे बच्चों को आइवर मेक्टिन की दवाई नहीं दी जायेगी। 2 वर्ष से 10 वर्ष तक के बच्चों को दिये जाने के लिए डॉक्टर की सलाह जरूरी है।  कहा कि दवाई लेने वाले पात्र व्यक्ति को हर हाल में दवाई वितरित की जायेगी। इस अवसर पर पार्षद कुलदीप कॉबोज, सहायक नगर आयुक्त संजय कुमार, सफाई निरीक्षक सुनील कुमार आदि मौजूद थे।

You cannot copy content of this page