आईएसबीटी क्षेत्र में यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई, 49 चालान और 14 वाहन सीज

ख़बर शेयर करें -


खबर डोज, देहरादून। सोमवार को आईएसबीटी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने और नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई।


आरटीओ अनिता चमोला ने बताया कि अभियान के तहत नो पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़े करने पर कुल 49 वाहनों के चालान किए गए, जबकि नियमों का गंभीर उल्लंघन पाए जाने पर 14 वाहनों को सीज किया गया। कार्रवाई के दौरान क्षेत्र में अव्यवस्थित पार्किंग के कारण हो रही यातायात बाधा को दूर किया गया, जिससे यात्रियों और आमजन को राहत मिली।
इसके अतिरिक्त, जांच के दौरान कई अन्य वाहनों के खिलाफ भी वैधानिक कार्रवाई की गई। इनमें प्रदूषण प्रमाण पत्र (PUC) का अभाव, वाहन बीमा न होना, परमिट की वैधता समाप्त होना तथा फिटनेस प्रमाण पत्र समाप्त होने जैसे गंभीर उल्लंघन शामिल रहे।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार के विशेष अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे। अधिकारियों ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों के सभी आवश्यक दस्तावेज अद्यतन रखें और यातायात नियमों का पालन करें, ताकि दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके और यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे।

You cannot copy content of this page