बड़ी को छोड़ छोटी मछलियों पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई, पढ़िए पूरा मामला

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। लगातार बारिश के मौसम के चलते हैं नदियों में कई लोग डूब कर मौत का शिकार हो चुके हैं। जबकि पुलिस प्रशासन लगातार बारिश के मौसम में आम जनता से नदियों की ओर रुकना करने की हिदायत देता आ रहा है। इसके बाद भी लोगों का नदियों की ओर जाना बंद नहीं हुआ। जिसके चलते बार-बार लोग मौत का शिकार हो रहे हैं हाल ही में एक युवक कोटद्वार दुगड्डा के बीच नदी में डूब गया था जिसे पुलिस की एसडीआरएफ टीम में 1 दिन बाद ढूंढ निकाला। आज पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने को नदी से रेत निकाल रहे कई मजदूरों को गिरफ्तार किया है। नदियों में रेत निकालने के बाद बने गड्ढों को बंद करने और लगातार लोगों की डूबने से मौत होने के बाद यह कार्रवाई पुलिस और प्रशासन ने की है। सीओ कोटद्वार अनिल कुमार जोशी ने बताया कि आज खोह नदी में कुछ मजदूर रेत निकाल रहे थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मजदूरों ने पूछताछ में बताया कि वह अपने ठेकेदार पातीराम महेंद्र और हेमराज के लिए काम करते हैं। सीओ श्री जोशी ने बताया कि ठेकेदारों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी। बताया कि छापेमारी टीम में एसडीएम कोटद्वार योगेश मेहरा, तहसीलदार विकास अवस्थी आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page