जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसएसपी पौड़ी के कड़े निर्देश, ज्वैलरी शॉप, बैंकों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर चला चेकिंग अभियान

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, पौड़ी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार के निर्देशन में जनपद भर में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से बैंक, ज्वैलरी शॉप एवं प्रमुख व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। इस अभियान के तहत जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस की ओर से लगातार निरीक्षण और जांच की जा रही है।
एसएसपी पौड़ी ने सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि अपने-अपने क्षेत्र में स्थित बैंकों, ज्वैलरी दुकानों और प्रमुख व्यापारिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की जाए। इन्हीं निर्देशों के क्रम में पुलिस टीमों ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षा इंतजामों का बारीकी से निरीक्षण किया जा रहा है।
अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने विशेष रूप से सीसीटीवी कैमरों की भौतिक जांच पर ध्यान केंद्रित किया है। निरीक्षण के दौरान कैमरों की कार्यशील स्थिति, रिकॉर्डिंग सिस्टम, कैमरा कवरेज, डीवीआर/एनवीआर की स्थिति तथा बैकअप व्यवस्था को परखा जा रहा है। पुलिस का उद्देश्य है कि किसी भी आपराधिक घटना की स्थिति में फुटेज तुरंत उपलब्ध हो सके और त्वरित कार्रवाई के साथ घटनाओं का सफल अनावरण किया जा सके।
जांच के दौरान जिन बैंकों और ज्वैलरी दुकानों में सीसीटीवी कैमरे अथवा अन्य सुरक्षा उपाय अपर्याप्त पाए गए, वहां संबंधित प्रबंधकों व स्वामियों को सुरक्षा मानकों के प्रति जागरूक करते हुए आवश्यक सुधार के निर्देश दिए गए। वहीं जिन प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे स्थापित नहीं हैं, उन्हें शीघ्र कैमरे लगाने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रेरित किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार ने कहा कि जनपद में अपराध की रोकथाम और आमजन की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस तरह के नियमित चेकिंग अभियानों से न केवल अपराधों पर अंकुश लगेगा, बल्कि व्यापारिक प्रतिष्ठानों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी। पुलिस द्वारा यह अभियान आगे भी लगातार जारी रखा जाएगा।

You cannot copy content of this page