कोटद्वार में ई-रिक्शा और ऑटो पर सख्ती, राष्ट्रीय राजमार्ग पर संचालन बंद, देखिए वीडियो

कोटद्वार। शहर में ऑटो और ई-रिक्शा के कारण लगने वाले लगातार जाम और बढ़ती दुर्घटनाओं की शिकायतों के बाद परिवहन विभाग अब हरकत में आ गया है। न्यायालय के आदेश के बाद कोटद्वार में राष्ट्रीय राजमार्ग से ई-रिक्शा का संचालन बंद कर दिया गया है।
सहायक संभागीय अधिकारी कोटद्वार शशि दुबे ने बताया कि लालबत्ती चौक से कौड़िया तक और झंडाचौक से सिद्धबली मंदिर तक के मार्ग पर ई-रिक्शा संचालन पर रोक लगा दी गई है। यह निर्णय कोर्ट के आदेश के अनुपालन में लिया गया है। हालांकि, शहर के अन्य सभी मार्गों पर ई-रिक्शा पहले की तरह ही चलते रहेंगे।
बताया कि ई-रिक्शा की गति बहुत कम होने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर आए दिन भारी जाम की स्थिति बनती थी। इससे न सिर्फ यातायात बाधित होता था, बल्कि दुर्घटनाओं का भी खतरा बढ़ जाता था।
वहीं, ऑटो चालकों पर भी विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। तीन सवारी से अधिक बैठाने वाले ऑटो चालकों के पिछले तीन दिनों में कई चालान किए गए हैं। परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें