दोपहिया के चालानों पर सख्ती और बीएल रोड पर खनन सामग्री से लदी ओवरलोड बिना नंबर की ट्रैक्टर ट्रालियों को छूट, देखिए वीडियो


-परिवहन विभाग पर लगे आरोप
कोटद्वार। दोपहिया वाहनों पर चालानी सख्ती और खनन सामग्री से लदी बिना नंबर की ट्रैक्टर ट्रालियों को दिनदहाड़े सड़क पर दौड़ाने की छूट के बाद जनता ने प्रशासन का विरोध शुरू कर दिया है।
दरअसल, कोटद्वार की नदियों में खनन जोरों शोरों से चल रहा है। जिसमें सुखरो नदी सबसे अधिक चर्चाओं में बताई जा रही हैं। यहां पीछे से नंबर मिटाकर धड़ल्ले से ट्रैक्टर ट्रालियां फर्राटे भर रही है। सड़क पर आते ही यह ट्रैक्टर ट्रालियां तेजी से चलती है। इस दौरान ट्रैक्टर ट्रालियों से गिरने वाली खनन सामग्री से वहां से गुजरने वाले वाहनों को दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। खतरे के साथ-साथ सड़कों को भी गंदा कर रहे हैं, लेकिन संबंधित विभाग कार्रवाई करने के बजाय आंखे मूंदे बैठा है।
उधर, युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव प्रवेश रावत ने बताया कि परिवहन विभाग भले ही दोपहिया वाहनों के चालान काटने में सख्ती दिखा रहा हो, लेकिन सड़क पर दिनदहाड़े मौत बनकर दौड़ रही खनन सामग्री से लदी ट्रैक्टर ट्रालियों को रोकने वाला कोई नहीं है। खनन विभाग भी इस ओर से कोई ध्यान नहीं दे रहा है। वहीं सूत्रों की माने तो यह ट्रैक्टर ट्रालियां एक ही रवन्ने पर कई चक्कर काट रही हैं, जिससे सरकार को राजस्व हानि भी पहुंचाई जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें