कालसी तहसील का गुलशन पटवारी दो हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों विजिलेंस ने किया गिरफ्तार

देहरादून। चचेरे भाईयों की ओर से मूल निवास और जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए किया गया ऑनलाईन आवेदन चैक करने पर निरस्त होना पाया गया। शिकायतकर्ता ने पटवारी गुलशन हैदर तहसील कालसी से फोन से सम्पर्क करने किया, जिस पर पटवारी ने उन्हें फोटो आईडी और दो हजार रूपये लेकर आज तहसील कार्यालय बुलाया था, जहां रिश्वत लेते हुए पटवारी को दबोच लिया।
उक्त शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर देहरादून की ट्रैप टीम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए दिनांक 26/05/2025 को पटवारी, गुलशन हैदर, तहसील कालसी, जनपद देहरादून को तहसील कालसी के प्राईवेट कमरे से रू. 2000/- रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी उपरान्त सतर्कता अधिष्ठान देहरादून की टीम द्वारा अभियुक्त से पूछताछ कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। उक्त प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अनुसंधान किया जायेगा।
निदेशक सतर्कता डॉ० वी० मुरूगेसन, महोदय द्वारा ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें