छात्र प्रमोद ने पास की नेट जेआरएफ की परीक्षा पास, माता-पिता को दिया श्रेय
देहरादून। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज उत्तरकाशी के इतिहास विभाग के छात्र प्रमोद सिंह ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा, नेट जे आर एफ की परीक्षा पास की है। परीक्षा पास करने पर कॉलेज के छात्रों में खुशी का माहौल है।
इतिहास विषय में शोधार्थी प्रमोद सिंह की सफलता पर कॉलेज में उत्साह का माहौल है। कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. सविता गैरोला ने छात्र को भावी जीवन की शुभकामना दी है, साथ ही अन्य छात्रों को भी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए प्रेरित किया।
प्रो. गैरोला ने छात्र के चयन पर विभाग के सभी प्राध्यापकों को भी बधाई दी। इस अवसर पर विभाग प्रभारी डॉ. रमेश सिंह ने छात्र प्रमोद को हार्दिक शुभकामना के साथ उज्जवल भविष्य की कामना की। विभाग के प्राध्यापक डॉ. शिवम ने भी छात्र की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया।
प्राध्यापिका डॉ. अंजना रावत ने भी छात्र प्रमोद को बधाइयाँ दी है। साथ ही विभाग के अन्य छात्रों को भी कठिन मेहनत के लिए प्रोत्साहित किया। छात्र प्रमोद कोहली ने इसका श्रेय पिता और माता को भी दिया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें