वायरल ऑडियो विवाद में सुरेश राठौर का बड़ा पलटवार, AI से फर्जी ऑडियो बनाने का आरोप, उर्मिला सनावर के खिलाफ ज्वालापुर कोतवाली में दी तहरीर

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, हरिद्वार। भाजपा से निष्कासित पूर्व विधायक सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर के बीच चल रहा विवाद अब पूरी तरह कानूनी मोड़ पर पहुंच गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक कथित ऑडियो क्लिप को लेकर सुरेश राठौर ने कड़ा रुख अपनाते हुए इसे फर्जी बताया है। मंगलवार को हरिद्वार में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने आरोप लगाया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का दुरुपयोग कर उनकी आवाज को क्लोन किया गया है, जिससे उनकी राजनीतिक और सामाजिक छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया।

AI तकनीक के दुरुपयोग का आरोप
प्रेस वार्ता के दौरान सुरेश राठौर ने स्पष्ट किया कि वायरल ऑडियो में उनकी आवाज नहीं है। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक का गलत इस्तेमाल कर उनकी आवाज की नकल तैयार की गई है। राठौर ने इसे एक सुनियोजित साजिश बताते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां न केवल व्यक्ति विशेष, बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए भी खतरनाक हैं।

पुलिस में दी तहरीर, साइबर जांच की मांग
प्रेस वार्ता के बाद पूर्व विधायक ज्वालापुर कोतवाली पहुंचे और उर्मिला सनावर के खिलाफ लिखित तहरीर सौंपी। उन्होंने पुलिस से मांग की कि वायरल ऑडियो की गहन साइबर और तकनीकी जांच कराई जाए तथा इस कथित साजिश में शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त मुकदमा दर्ज किया जाए।

छवि खराब करने की साजिश का दावा
सुरेश राठौर ने आरोप लगाया कि उर्मिला सनावर द्वारा लगातार उन पर अनर्गल और झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा और राजनीतिक छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से रचा गया है। राठौर ने स्पष्ट किया कि वह किसी प्रकार का “विक्टिम कार्ड” नहीं खेल रहे, बल्कि सच्चाई सामने लाने के लिए कानून का सहारा ले रहे हैं।

राजनीतिक षड्यंत्र की आशंका
पूर्व विधायक ने पूरे प्रकरण को एक गहरे राजनीतिक षड्यंत्र से जोड़ते हुए कहा कि सच्चाई बहुत जल्द जनता के सामने आएगी। उन्होंने भरोसा जताया कि निष्पक्ष जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। उर्मिला सनावर द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसे आधार बनाकर सुरेश राठौर पर सवाल खड़े किए जा रहे थे। अब राठौर द्वारा ऑडियो को फर्जी बताकर पुलिस में तहरीर देने के बाद यह मामला और अधिक तूल पकड़ता नजर आ रहा है।
फिलहाल ज्वालापुर पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार वायरल ऑडियो की तकनीकी जांच कराई जाएगी, जिसके बाद तथ्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

You cannot copy content of this page