पौड़ी बाजार में औषधि दुकानों का औचक निरीक्षण, एक्सपायरी और अमानक दवाओं पर कसी नकेल

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, पौड़ी। सुरक्षित दवा, सुरक्षित जीवन अभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बुधवार को पौड़ी बाजार स्थित औषधि दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। यह कार्रवाई “जेनेरिक ड्रग्स – इफेक्टिव, इकोनॉमिकल एंड एसेंशियल” अभियान के अंतर्गत की गई, जिसका उद्देश्य आमजन को सुरक्षित, गुणवत्तापूर्ण एवं किफायती दवाएं उपलब्ध कराना है।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नाज़िश कलीम के नेतृत्व में गठित समिति ने औषधि दुकानों में उपलब्ध दवाओं की एक्सपायरी तिथि, भंडारण व्यवस्था, जेनेरिक दवाओं की उपलब्धता, निर्धारित मानकों का अनुपालन, मूल्य सूची एवं अभिलेखों की गहन जांच की। निरीक्षण के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि दवाओं का भंडारण निर्धारित मानकों के अनुरूप हो तथा उपभोक्ताओं को सही मूल्य पर दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हों।

निरीक्षण के दौरान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने औषधि विक्रेताओं को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में एक्सपायरी या अमानक दवाओं का विक्रय न किया जाए। उन्होंने कहा कि जनसामान्य के स्वास्थ्य से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही उन्होंने औषधि दुकानदारों को अधिक से अधिक जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, ताकि आम लोगों को किफायती दरों पर प्रभावी उपचार मिल सके।

इस अवसर पर संबंधित अधिकारियों ने औषधि विक्रेताओं को दवाओं के सुरक्षित उपयोग, सही भंडारण, दवाओं के रख-रखाव तथा औषधि अधिनियम से जुड़े कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई। साथ ही दुकानदारों को उपभोक्ताओं को दवाओं के सही उपयोग के प्रति जागरूक करने की भी अपील की गई।

निरीक्षण अभियान में औषधि निरीक्षक सीमा बिष्ट चौहान, पूर्ति अधिकारी शैलेंद्र बड़ोला, सब-इंस्पेक्टर हेमलता बहुगुणा, जिला समन्वयक तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम श्वेता गुसाईं सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी इस प्रकार के निरीक्षण अभियान जारी रहेंगे, ताकि जनपद में दवाओं की गुणवत्ता एवं सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और आमजन के स्वास्थ्य की प्रभावी रूप से रक्षा हो सके।

You cannot copy content of this page