चौबट्टाखाल में नाबालिग भतीजी से दुष्कर्म के मामले में ताऊ गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। पौड़ी जनपद के चौबट्टाखाल तहसील में एक गांव के रिश्ते में ताऊ द्वारा मंदबुद्धि नाबालिग भतीजी से दुष्कर्म के मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में पेश किया गया। अदालत के आदेश पर आरोपी को जिला कारागार खांड्यूसैंण भेज दिया गया है।
चौबट्टाखाल तहसील के एक गांव में बीती 24 अगस्त को ताऊ द्वारा मंदबुद्धि नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था। किशोरी की तबीयत खराब होने पर परिजन उसे चिकित्सक के पास ले गए थे। जहां नाबालिग के 7 माह के गर्भवती होने की पुष्टि हुई थी। परिजनों द्वारा पूछताछ में किशोरी द्वारा गांव के वयस्क रिश्ते में ताऊ को इसका जिम्मेदार बताया था। जिस पर पिता ने आरोपी के खिलाफ पोस्को समेत विभिन्न धाराओं में राजस्व पुलिस में मामला दर्ज करवाया था। 31 अगस्त को यह मामला रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित किया गया था। एसएसपी ने थलीसैंण थाने को मामले में जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। इस मामले में आरोपी ने नाबालिग को किसी को भी घटना की सूचना देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। परिजनों को मामले की जानकारी होने पर उन्होंने आरोपी से जब इस संबंध में पूछताछ की, तो आरोपी ने परिजनों को भी धमकाया। किशोरी के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पोस्को अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। मामला रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित होने के बाद थलीसैंण थाने में तैनात महिला उपनिरीक्षक दीपा रानी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को टैक्सी स्टेंड थलीसैंण के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में पेश किया गया। अदालत के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दीपा रानी, उपनिरीक्षक बबलू चौहान, कांस्टेबल बाबूराम, मुकेश बड़ोनी शामिल थे।

You cannot copy content of this page