देर रात जगजीतपुर में तीन जंगली हाथियों का आतंक, अफरा-तफरी में बची कई जाने, वायरल वीडियो

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, हरिद्वार। जगजीतपुर क्षेत्र में देर रात तीन जंगली हाथियों के अचानक प्रवेश से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। घटना उस समय हुई जब बड़ी संख्या में लोग बाजार से सामान लेकर लौट रहे थे। जैसे ही सड़क से गुजर रहे लोगों ने हाथियों को देखा, उन्होंने दूसरों को सावधान करने के लिए शोर मचाना शुरू किया।

हादसा तब और भयावह हो गया जब शोर सुनकर एक हाथी अचानक मुड़कर लोगों की ओर आ गया। कुछ क्षणों के लिए भगदड़ की स्थिति बन गई, लेकिन सौभाग्य से किसी को कोई चोट नहीं आई। मौके पर मौजूद लोगों ने टॉर्च की रोशनी दिखाकर हाथियों को रास्ता दिखाने की कोशिश की, लेकिन रास्ता न मिलने पर हाथियों ने वहां खड़ी कार को टक्कर मार दी। इसके बाद वे पास की दीवार पर चढ़कर कॉलोनी की ओर निकल गए।

स्थानीय निवासियों ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। घटना की सूचना वन विभाग को भी दे दी गई है। वन विभाग के अनुसार इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है और लोगों से अपील की गई है कि हाथियों के दिखाई देने पर सुरक्षित दूरी बनाए रखें और विभाग को तुरंत सूचना दें। जंगली हाथियों का इस तरह रिहायशी इलाके में बार-बार पहुंचना स्थानीय लोगों के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है।

You cannot copy content of this page