केदारनाथ की व्यवस्था देखने गए अधिकारी के साथ हुआ हादसा
देहरादून। केदारनाथ की व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने गए एक अधिकारी का सिर हेलीकॉप्टर के पीछे के ब्लेंड की चपेट में आ जाने से अधिकारी की मौके पर ही मौत गई। मृतक वित्त अधिकारी बताया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार जब अधिकारी उतरे तो हेलीकाप्टर बंद नहीं हुआ था। यह अधिकारी उतरते समय थोड़ा पीछे रह गए और हादसे का शिकार हो गए।आज दोपहर उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी यूकाडा के वित्त नियंत्रक अमित सैनी केदारनाथ हेलीपैड निरीक्षण हेतु केस्ट्रेल एवियशन के हेली से गए थे। श्री केदारनाथ हेलीपैड पर हेली से उतरते हुए हेलीकॉप्टर की चपेट में आने पर उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही है। क्रिस्टल एविएशन कंपनी का हेलीकॉप्टर से यह दुर्घटना हुई। एसडीआरएफ के अधिकारी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। 25 अप्रैल को बाबा केदारनाथ के कपाट खुल रहे हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें