रुड़की कोर्ट से फरार हुआ मुलजिम गिरफ्तार, पुलिस की मुस्तैदी से दबोचा गया आरोपी, यह बोले पुलिस कप्तान, देखिए वीडियो

खबर डोज, रुड़की। रुड़की न्यायालय से सजा सुनाए जाने के बाद फरार हुए चेक बाउंस मामले के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था, जिसे पुलिस कप्तान ने गंभीर लापरवाही मानते हुए तत्काल कार्रवाई की थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रुड़की न्यायालय में चेक बाउंस के एक मामले में आरोपी को दोषी पाए जाने पर न्यायालय द्वारा दो वर्ष की सजा सुनाई गई थी। सजा के बाद आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में सौंपा गया, लेकिन इसी दौरान आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। घटना सामने आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने तत्काल संज्ञान लिया और फरारी में लापरवाही बरतने पर रुड़की कोर्ट में तैनात महिला कांस्टेबल को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया।
लगातार दबिश और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पुनः न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि न्यायिक प्रक्रिया के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एसएसपी हरिद्वार ने स्पष्ट किया कि पुलिस अभिरक्षा में आरोपी का फरार होना गंभीर मामला है और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए व्यवस्थाओं की समीक्षा की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद मामले में कानून-व्यवस्था को लेकर सख्त संदेश गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें







