और पूर्व में हुए अवैध खनन की भेंट चढ़ गया कोटद्वार की मालन नदी का पुल, देखिये वीडियो
–प्रशासन के कई प्रयासों के बाद भी कोटद्वार में नहीं लग पाई थी अवैध खनन पर रोक
–लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर, पनियाली गदेरा उफान पर, गिवईं स्रोत में जलभराव
कोटद्वार। आखिरकार कोटद्वार का मालन पुल अवैध खनन की भेंट चढ़ ही गया है। लगातार हो रही बारिश के चलते गुरूवार को कोटद्वार में मालन नदी पर बना पुल टूट गया है। बारिश के चलते कोटद्वार में नदी, नाले और गदेरे उफान पर हैं। कई स्थानों पर बारिश का पानी घरों में भर गया है।
गुरूवार सुबह तड़के ही अचानक मालन नदी का पुल टूट गया है। पुल टूटने का मुख्य कारण कोटद्वार की जनता अच्छी तरह से जानती है। दरअसल, कोटद्वार में मालन नदी खनन के लिए कई बार खुली है, लेकिन आसपास के क्षेत्र के लोग मालन नदी के पुल के नीचे ट्रैक्टरों से अवैध खनन करने से बाज नहीं आते हैं। इसका कोटद्वार की जनता ने कई बार विरोध भी किया, लेकिन खनन माफिया बाज नहीं आए। जिसके परिणामस्वरूप यह मालन नदी का पुल अवैध खनन की भेंट चढ़ गया है। फिलहाल मालन नदी का पुल टूटने के बाद वहां प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं। उधर, मालन नदी के पुल के अलावा पनियाली नाला भी उफान पर है। गिवईं स्रोत में भी कई स्थानों पर बारिश का पानी भर चुका है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें