चैंपियन को मिली कोर्ट से बेल, क्या अब भी चलेगा जिला अस्पताल में इलाज का खेल




हरिद्वार। खानपुर के पूर्व विधायक और भाजपा नेता प्रणव सिंह चैंपियन को आखिरकार करीब दो माह बाद जिला जज कोर्ट ने जमानत दे दी। अब इन सबके बीच में यह सवाल उठता है कि क्या अब भी पूर्व विधायक जिला अस्पताल में अपना इलाज कराएंगे।
इससे पहले उन्होंने सीजेएम कोर्ट में जमानत दाखिल की थी जहां से उनकी जमानत खारिज कर दी गई थी। लेकिन मंगलवार को जिला जज कोर्ट में उनकी जमानत पर सुनवाई हुई इसमें प्रणव सिंह चैंपियन की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश सिंह ने पैरवी की।
वही उमेश कुमार पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता उत्तम सिंह चौहान ने जमानत का विरोध किया। वरिष्ठ अधिवक्ता उत्तम सिंह चौहान की ओर बताया कि हमने आत्महत्या के प्रयास की धारा 109 पर अपना पक्ष रखा था।
साथ ही घटना में प्रणव सिंह चैंपियन के आशय को लेकर सवाल उठाए थे क्योंकि उन्होंने सीधी फायरिंग की थी जो धारा 109 के भीतर आती है। हालांकि पुलिस ने कुछ समय पहले धारा 109 को धारा 110 में तब्दील कर दिया था।
इसके बाद जमानत की संभावना बढ़ गई थी फिलहाल प्रणव सिंह चैंपियन जिला अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं। उनको खूनी दस्त के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गौरतलब है कि 26 जनवरी को उमेश कुमार के रुड़की स्थित कार्यालय पर फायरिंग की गई थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, 27 जनवरी को पुलिस को देहरादून से पड़ोसी चैंपियन को गिरफ्तार कर लिया था । जिन्हें बाद में जेल भेज दिया गया था।
क्या अब भी चलेगा जिला अस्पताल में चैंपियन का उपचार
पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन को कोर्ट से बेल मिल गई है, लेकिन बेल मिलने के बाद क्या चैंपियन का जिला अस्पताल हरिद्वार में उपचार चलेगा, यह सवाल सबके मन में चल रहा है। इस संबंध में सीएमओ आर के सिंह ने बताया कि पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन को जिला अस्पताल में उपचार के दौरान स्वास्थ्य में लाभ मिला है, वह चाहे तो अपना इलाज यही करा सकते हैं, लेकिन कोर्ट से जमानत मिलने के बाद वह स्वतंत्र हैं तो कही भी अपना उपचार करा सकते हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें