बारिश से खुली कोटद्वार नगर निगम के दावों की पोल, सड़के हुई नालों में तब्दील
कोटद्वार। चिलचिलाती गर्मी में कुछ देर की बारिश से जहां एक ओर लोगों को राहत मिली है। वहीं दूसरी ओर बारिश ने नगर निगम के बड़े-बड़े दावों की पोल खोलकर रख दी है। बारिश के दौरान पानी नालियों में नही बल्कि सड़कों पर बह रहा था। जिससे लोगों को भारी परेशानियां उठानी पड़ी।आज हुई बारिश से कई स्थानों पर पानी भरने एवं नालियों की जगह सड़कों पर पानी चलने से नगर निगम के अधिकारियों की पोल खुल गई है। जिलाधिकारी पौड़ी के आदेशों के बाद भी नगर निगम से बारिश से निपटने के लिए पहले से कोई तैयारी नहीं की है। जिससे नगर निगम का लापरवाह रवैया साफतौर पर दिख रहा है। आज की बारिश से स्टेशन रोड, झंडाचौक और बद्रीनाथ मार्ग पर पानी सड़कों पर बह रहा था। यदि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बारिश से पूर्व नालियों की सफाई कर ली जाती तो पानी सड़कों पर नहीं बल्कि नलियों में बहता। नगर निगम कोटद्वार के नगर आयुक्त पीएल शाह ने बताया कि मई माह से नालियों की सफाई की जा रही है। एक नाली को साफ करने के बाद दूसरी नाली गंदी हो जाती है। सफाई मेंं लोगों का सहयोग नहीं मिलता है। सफाई करने के बाद लोग ही उन नालियों में पॉलीथीने फेंककर नालियों को गंदा कर देते हैं। जिससे बारिश के दौरान यह स्थिति बन जाती है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें