बंद पड़ा है खनन, माफिया अपने वाहन को छुड़वाने के लिए अपना रहे है आत्मदाह का रास्ता
-7 अक्तूबर को कोटद्वार में रेंज अधिकारी के आवास में किया था आत्मदाह का प्रयास
-अवैध खनन में पकड़ा वाहन छुड़वाने को खनन माफिया ने किया था आत्मदाह का प्रयास
कोटद्वार। नदियों में काफी लंबे समय से खनन बंद पड़ा है। खनन काफी लंबे समय से बंद पड़ा होने के कारण खनन माफिया अब उल्टा-सीधा रास्ता अपनाने लगे हैं। बीते 7 अक्तूबर लैंसडौन वन प्रभाग की टीम ने अवैध खनन मेंं इस्तेमाल हो रही ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा। वन विभाग की टीम ट्रैक्टर ट्राली को रेंज कार्यालय लाई। रेंज कार्यालय में ट्रैक्टर ट्राली के स्वामी ने अपने वाहन जल्द छुड़वाने के लिए ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह का प्रयास किया।
घटना बीते 7 अक्तूबर की है। जहां अवैध खनन में पकड़े गए ट्रैक्टर ट्राली के स्वामी ने रेंज अधिकारी के आवास पहुंचकर आत्मदाह का प्रयास किया। इस मामले में कोतवाली में भी तहरीर दी गई। जिसके बाद पुलिस ने वाहन स्वामी के विरूद्ध चालानी कार्रवाई की थी। यहां यह बतातें चले कि लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज में तैनात वन बीट अधिकारी अनुराग ने टीम के साथ अवैध खनन के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही थी। इस दौरान वन विभाग की टीम ने अवैध खनन में इस्तेमाल हो रही ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा और रेंज कार्यालय लाकर सीज कर दिया गया। इसके बाद देर शाम को ट्रैक्टर ट्राली का स्वामी संदीप उसे छुड़वाले के लिए रेंज अधिकारी के आवास पहुंचा। जहां संदीप ने स्वयं पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क कर आग लगाने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद रेंजर अजय ध्यानी और अन्य वन कर्मियों ने उसे बचा लिया। इसके बाद वन विभाग ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संदीप को हिरासत में ले लिया था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव ने भी संदीप के विरूद्ध चालानी कार्रवाई किए जाने की पुष्टि की है। उधर, पुलिस भी अवैध खनन माफियाओं के विरूद्ध अभियान छेड़े हुए है। पुलिस ने एक माह में अवैध खनन में संलिप्त 17 ट्रैक्टर ट्रालियों को सीज किया है। प्रशासन की ओर से खनन माफियाओं के विरूद्ध पूरी तरह से सख्ती किए हुए है। प्रशासन की सख्ती के बाद अब खनन माफिया आत्मदाह का रास्ता अपनाने को मजबूर होने लगे हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें