कॉलोनी वासियों ने ही कर दी थी बैंचों को हटाने की शिकायत, नगर निगम ने किया निस्तारण, निगम की कार्रवाई पर जनता ने लगाए आरोप, वीडियो वायरल

कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत डिफेंस कॉलोनी में निगम की ओर से हटाई गई बैंचों के मामले के बाद वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें जनता ने इस कार्रवाई के बाद निगम को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। जबकि निगम के उच्चाधिकारियों के मुताबिक यह कार्रवाई कॉलोनी वासियों की शिकायत के बाद ही की गई है।
दरअसल, डिफेंस कॉलोनी निवासी एक पूर्व सैनिक ने अपनी पेंशन से कॉलोनी के बुजुर्गों के बैठने के लिए बैंचें लगवाई थी, इन बैंचों को लगाने का उद्देश्य सुबह शाम टहलने वाले बुजुर्गों के लिए थकने पर बैठना था, लेकिन निगम ने कॉलोनी वासियों की शिकायत पर ही सभी बैंच उखाड़ कर जब्त कर ली। जिसके बाद से जनता ने निगम की कार्रवाई का विरोध करना शुरू कर दिया है, इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अतिक्रमण हटाना जरूरी है, लेकिन चुनिंदा कार्रवाई से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। नगर निगम कोटद्वार के नगर आयुक्त पीएल शाह ने बताया कि डिफेंस कॉलोनी से बैंचों को हटाया गया। यह कार्रवाई कॉलोनी वासियों की शिकायत के बाद की गई है। कहा कि शिकायतकर्ता ने नगर निगम की सड़क पर बैंचें लगे होने की शिकायत की थी, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है। यह नगर निगम की सड़क पर लगी हुई थी, जिससे सड़क पर अतिक्रमण हो रहा था।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें