पौड़ी की शांत वादियों को अपराधी समझने लगे शरणस्थली, अपराधियों को दुगड्डा पकड़ने पहुँची गाजियाबाद पुलिस
कोटद्वार। पौड़ी गढ़वाल की शांत वादियों को अपराधी अपनी शरण स्थली समझने लगे है, जिसका एक उदाहरण कल देखने को मिला। दरअसल यूपी के गाजियाबाद पुलिस की एसओजी टीम फरार चल रहे अपराधियों के एक गैंग का पीछा करते हुए कल दुगड्डा रोड से कोटद्वार पहुंची और कौडिया चेक पोस्ट पर कोटद्वार पुलिस की टीम को देखकर आगे चल रही अपराधियों के गैंग की कार बीईएल रोड की तरफ से जंगल की ओर से यूपी चली गई। अपर पुलिस अधीक्षक शेखर सुयाल के मुताबिक कोटद्वार पुलिस को नजीबाबाद पुलिस की ओर से जानकारी दी गई थी कि यूपी के कुछ संदिग्ध व्यक्ति जिनके पहाड़ की ओर जाने की आशंका है वो कौड़िया के रास्ते वापस आ सकते है। जिसको लेकर गाड़ियों की चेकिंग और ज्यादा तेज कर दी गई थी। इसी बीच शाम को एक कार आई। जिसके पीछे यूपी पुलिस की गाड़ी भी उनका पीछा कर रही थी जो कौड़िया चेकपोस्ट पर पुलिस टीम को देखकर वो अचानक बीईएल रोड को होते हुए जंगल के रास्ते यूपी की ओर चले गए। भले ही पहाड़ में पहुंचकर इन फरार चल रहे अपराधियों ने कुछ न किया हो लेकिन ऐसे लोगों का पहाड़ की शांत वादियों में आना भी भविष्य में बड़ा खतरा बन सकता है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें