तीरंदाजी उपकरण के लिए मांगे दस लाख
कोटद्वार। स्व. शशिधर स्पोट्र्स स्टेडियम कोटद्वार के तीरंदाजी प्रशिक्षक संदीप कुमार डुकलान ने काबीना मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि तीरंदाजी प्रदेश का एक नवीन एवं लोकप्रिय खेल है। जिसमें कई प्रतिभागियों ने उच्च प्रदर्शन कर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में ख्याति अर्जित की है, लेकिन स्व. शशिधर स्पोट्र्स स्टेडियम कोटद्वार में तीरंदाजी के उपकरण न होने से खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने में परेशानी हो रही है। प्रशिक्षु तीरंदाजी उपकरण खरीदने में सक्षम नहीं है, क्योंकि उपकरण बहुत ही मंहगे है। इसलिए हर कोई प्रशिक्षु योग्य होने के बावजूद मंहगे दाम की वजह से व्यक्तिगत उपकरण नहीं रख पाता है। उन्होंने काबीना मंत्री से तीरंदाजी उपकरणों को खरीदने के लिए 10 लाख रूपये की धनराशि उपलब्ध कराने की मांग की है। साथ ही स्टेडियम में हाई मास्क लाइट लगवाने की भी मांग की। काबीना मंत्री ने एक माह के अंदर तीरंदाजी उपकरण उपलब्ध कराने और हाई मास्क लाइट लगवाने का आवश्वासन दिया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें