भटकते रहे चारधाम यात्रा पर आये श्रद्धालु, सोते रहे विभागीय अधिकारी, सरकार की व्यवस्था शून्य

ख़बर शेयर करें -

चमोली। भले ही सरकार चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बड़े-बड़े दावे करती हो, लेकिन सुविधाएं शून्य है। मौसम विभाग की ओर से जारी भारी बारिश के अलर्ट के बाद भी संबंधित विभाग के अधिकारी रास्ते खुलवाने के बजाय चैन की नींद सो रहे है। बद्रीनाथ जी की यात्रा पर आए श्रद्धालुओं के वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है, लेकिन जान जोखिम में डालकर श्रद्धालु रास्ते में बंद पड़ी सड़को के खुलने का इंतजार कर रहे है। इन डरावने रास्तों पर लगातार पत्थर और मलबा आ रहा है, लेकिन उसके बाद भी विभागीय अधिकारी कोई कार्रवाई गंभीरता से नही कर रहे है। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और दिल्ली से आये श्रद्धालुओं का कहना है कि सरकार की ओर से चारधाम यात्रा रूट पर कोई भी इंतजाम नही किये गए है। अलग-अलग जगहों पर यात्री ढाबों के सहारे खड़े रहे, कई जगहों पर श्रद्धालु भूखे-प्यासे खड़े रहे। श्रद्धालुओं ने प्रदेश सरकार से शीघ्र चारधाम यात्रा पर पुख्ता इंतजाम कराने की मांग की है।

You cannot copy content of this page