धामी कैबिनेट ने किया सहायक उपनिरीक्षक पदों पर प्रोन्नति का रास्ता साफ

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड में धामी सरकार की कैबिनेट में आज कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। जिसके तहत सहायक उपनिरीक्षक पदों पर प्रोन्नति का रास्ता साफ कर दिया गया है। इसके लिए नियमावली को मंजूरी दे दी गई है एवं जल्द ही 1750 पदों को प्रोन्नति के आधार पर भरा जाएगा।
वही आज कैबिनेट की बैठक में लिए गए अन्य निर्णय में केदारनाथ में निर्माण में स्थानीय लोगो के 53 टूटे है 947 निर्माण टूटने है भवन निर्माण को तोड़कर पुननिर्माण करने की मंजूरी दी गई है, जबकि समाज कल्याण में अटल आवास योजना में धनराशि पीएम आवास योजना के बराबर धन राशि मिलेगी, पहले इसके अंतर्गत 35,38 हजार की धनराशि मिलती थी
*राज्य सरकार द्वारा पहले 32 हजार वार्षिक आय को अब बढ़कर 48 हजार किया गया

बैठक में लिए गए अन्य निर्णय में
*उच्च शिक्षा विभाग में निजी यूनिवर्सिटी में रुड़की कॉलेज को अब हरिद्वार विश्व विद्यालय के नाम से जाना जाएगा
– ग्रह विभाग में राजस्व पुलिस को फेजवार परिवर्तन गांव को थाना से जोड़ा जाएगा, 6 नए थाना 20 नई पुलिस चौकी बनेगी। पुलिस कांस्टेबल सहायक उप निरीक्षक 1750 पद है। इनकी प्रमोशन के लिए नियमावली मंजूर हुई।

You cannot copy content of this page