मेला और महिला में शिफ्ट होगा जिला अस्पताल, 11 अगस्त से तीन चरणों में शुरू होगी कार्यवाही, अलग-अलग अस्पतालों में चलेगी यह ओपीडी

–पहले चरण में मेला अस्पताल में शिफ्ट होगी इमरजेंसी, दूसरे में ओपीडी और तीसरे चरण में होगी मोर्चरी की शिफ्टिंग
-तीनों चरणों के बाद होगी बिल्डिंग तोड़ने की कार्यवाही
हरिद्वार। जल्द ही जिला अस्पताल के दिन बदलने वाले हैं। जिला अस्पताल की जर्जर बिल्डिंग को जल्द ही तोड़कर नया बनाया जाएगा। जिला अस्पताल महिला और मेला अस्पताल में शिफ्ट करने की तैयारी कर दी गई है। इसके लिए अस्पताल प्रबंधन ने सीएमओ हरिद्वार डॉ. आर के सिंह के दिशा-निर्देशन में रूपरेखा तैयार कर ली है। आगामी 11 अगस्त से तीन चरणों में यह कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी।
जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ. आरवी सिंह ने बताया कि अस्पताल की बिल्डिंग वर्ष 1982-83 में बनी थी, जो अब काफी पुरानी और जर्जर हालत में हो चुकी थी। जल्द ही इस बिल्डिंग को तोड़कर नया बनाया जाएगा। बिल्डिंग निर्माण कार्य शुरू होने से पूर्व अस्पताल की इमरजेंसी, ओपीडी और मोर्चरी शिफ्टिंग का कार्य किया जाएगा। इसके तीन चरण में यह कार्य शुरू करने की रूपरेखा तैयार की गई है। डॉ. आरवी सिंह ने बताया कि पहले चरण में 11 अगस्त को इमरजेंसी मेला अस्पताल में शिफ्ट की जाएगी। इमरजेंसी शिफ्टिंग के बाद दूसरे चरण में मेला और महिला अस्पताल में ओपीडी शिफ्ट की जाएगी। आर्थों, मेडिसिन, सर्जरी, एक्सरे, पीडिया ओपीडी मेला अस्पताल में शिफ्ट की जाएगी। जबकि ईएनटी, आई, फिजियोथेरेपी, अल्ट्रासाउंड और पैथोलॉजी महिला अस्पताल में शिफ्ट की जाएगी। इसके अलावा डेंटल ओपीडी मेला से महिला अस्पताल में शिफ्ट की जाएगी। आई सर्जरी मेला में तो आई स्पेस्लिस्ट की ओपीडी महिला अस्पताल में रहेगी। पीएमएस डॉ. आरवी सिंह ने बताया कि तीसरे चरण में अस्पताल की मोर्चरी शिफ्ट की जाएगी। मेडिकल कॉलेज की संस्तुति होने के बाद यह कार्यवाही कर दी जाएगी।
सीएमओ डॉ. आर के सिंह ने बताया कि मोर्चरी के लिए मेडिकल कॉलेज से लगातार वार्ता की जा रही है। जल्द ही मोर्चरी को शिफ्ट कर दिया जाएगा। तीनों चरणों का कार्य पूर्ण होने के बाद जिला अस्पताल की बिल्डिंग का ध्वस्तीकरण कार्य शुरू किया जाएगा। बताया कि जिला अस्पताल की नई बिल्डिंग बनाए जाने का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें