प्रवर्तन दल ने उत्तरी हरिद्वार के आश्रम पर मारा छापा, घंटों चली छानबीन
हरिद्वार। प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम ने मंगलवार को हरिद्वार में छापेमारी की। टीम ने उत्तरी हरिद्वार के एक आश्रम में छापा मारा और घंटों तक छानबीन की। वहीं, रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी में भी छापा मारा। हालांकि, स्थानीय स्तर पर पुलिस या प्रशासन को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन चर्चाएं हैं कि बिहार के किसी बड़े नेता के हरिद्वार में संपत्तियां होने की जानकारी मिली है। देर शाम तक टीमें हरिद्वार में छानबीन कर रही थी।
प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम मंगलवार को हरिद्वार पहुंची। उत्तरी हरिद्वार के एक आश्रम में टीम के दस्तक देने पर हड़कंप मच गया। टीम सदस्यों ने आश्रम में मौजूद लोगों से पूछताछ की और ट्रस्टियों आदि की जानकारी ली। आने-जाने वालों का ब्यौरा भी पता किया गया। वहीं, एक टीम ने रानीपुर की टिहरी विस्थापित कॉलोनी में भी छापा मारा। बताया गया है कि पूरी कवायद बिहार के एक बड़े नेता के करीबी की संपत्ति की जानकारी जुटाने की है। प्रवर्तन निदेशालय को पता चला है कि नेता के करीबी ने हरिद्वार में संपत्ति में पैसा निवेश किया हुआ है। आशंका है कि यह पैसा बिहार के ही बड़े नेता का है। हालांकि, पुलिस अधिकारियों को इस छापेमारी की आधिकारिक जानकारी नहीं है। पूरे मामले को लेकर कई तरह की चर्चाएं बनी हुई हैं। ईडी की टीम देर रात तक हरिद्वार में ही डेरा डाले हुए थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें