दिल्ली से अपने मंगेतर और रिश्तेदारों के साथ घूमने लैंसडौन आई युवती ने मौसेरे भाई पर लगाया होटल में बलात्कार का आरोप

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। दिल्ली से अपने मंगेतर और रिश्तेदारों के साथ पर्यटन नगरी लैंसडौन क्षेत्र के जयहरीखाल स्थित एक होटल में आई युवती ने बलात्कार करने का आरोप लगाया है। युवती ने मौसेरे भाई पर बलात्कार का आरोप लगाया है। घटनास्थल राजस्व क्षेत्र का होने एवं पटवारियों की हड़ताल के चलते घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक बीती 23 अगस्त को मयूर विहार निवासी युवक अपनी मंगेतर, अपने मामा और दो मौसरे भाईयो के साथ दिल्ली से लैंसडाउन घूमने आए थे। जहां इन्होंने जयहरीखाल स्थित एक होटल में दो कमरे ले लिए। पुलिस को पीड़िता ने बताया कि वह अलग कमरे अपने होने वाले पति के साथ और अन्य दूसरे कमरे में रुके थे। पीड़िता के मुताबिक शाम को 7 से 9 बजे के बीच उसके मामा और उसका मौसेरा भाई रेस्टोरेंट में खाना खाने चले गए। पीड़िता ने कहा कि में थोड़ी देर में वॉशरूम होकर आती हूँ, इस मौके का फायदा उठाकर मौसेरे भाई ने पीड़िता के साथ जबरदस्ती बलात्कार कर दिया। पीड़िता के मुताबिक डर और शर्म के कारण यह बात पीड़िता ने किसी को नहीं बताई। अगले दिन 24 अगस्त को यह सभी लोग दूसरे होटल में जाकर रुके। होटल में पीड़िता ने अपने मंगेतर को घटना के संबंध में बताया गया। 112 पर घटना की सूचना दी गई।

सीओ ऑपरेशन तुषार बोहरा ने घटना स्थल का जायजा लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

You cannot copy content of this page