तीन कन्याओं का बालाजी मंदिर कोटद्वार में कराया सामूहिक आदर्श कन्या विवाह, देखिए वीडियो
कोटद्वार। श्री बालाजी मंदिर सेवक समिति और समाज के सहयोग से रविवार को बालाजी मंदिर परिसर में तीन कन्याओं का सामूहिक आदर्श कन्या विवाह कराया गया।
श्री बालाजी मंदिर सेवक समिति के संस्थापक दिनेश एलाबादी ने बताया कि समाज के सहयोग से वर्ष 2009 से मंदिर में समिति की ओर से गरीब कन्याओं का सामूहिक आदर्श कन्या विवाह कराया जा रहा है। इसके लिए समय-समय पर स्थानीय जनता भी सहयोग करती आई है। उन्होंने बताया कि रविवार को तीन कन्याओं का विवाह धूमधाम से कराया गया है। जिसमें क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। उन्होंने बताया कि अब तक 42 कन्याओं का सामूहिक आदर्श कन्या विवाह कराया जा चुका है। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी, मेयर हेमलता नेगी, हंस फाउंडेशन के प्रदेश प्रभारी पदमेंद्र सिंह बिष्ट, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रश्मि सिंह, बीना एलाबादी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें