अपने ही डॉक्टरों के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं हरिद्वार के चर्चित अस्पताल के मुखिया

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। हरिद्वार के चर्चित अस्पताल का मुखिया अपने ही डॉक्टरों के लिए मुसीबत बन चुका है। कुछ चिकित्सक इस मुखिया से इस कदर परेशान हो चुके हैं कि वह उस मुखिया से बगावत करने का मन बना चुके हैं।

यहां बता दें कि हर अस्पताल में डॉक्टरों का मुखिया होता है। जिसके साथ मिलकर सभी चिकित्सक काम करते हैं। चिकित्सकों को आने वाली हर छोटी बड़ी समस्याओं के लिए वह उनका सहयोग करते हैं, लेकिन इस चर्चित अस्पताल में सहयोग तो दूर की बात उल्टा चिकित्सकों को परेशान किया जा रहा है और चिकित्सक भी अब अपने मुखिया को तेवर दिखाने के मूंड में दिखाई दे रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक इस चर्चित अस्पताल के कुछ कर्मचारी भी मुखिया के रवैए से परेशान हो चुके हैं। हालांकि चमचागिरि करने वाले कुछ कर्मचारी उनसे खुश हैं।

सूत्रों के मुताबिक इस चर्चित अस्पताल में मुखिया जी किसी भी काम को नहीं करते हैं। बल्कि काम करने के लिए एक डॉक्टर को अपने प्रतिनिधि और दो अन्य डॉक्टरों को अस्पताल के कार्य करने की जिम्मेदारी दी गई है। जिसमें एक डॉक्टर सिर्फ अस्पताल के कार्यों को देखने के लिए सर्वे सर्वा तैनात किए गए हैं, जबकि दो अन्य डॉक्टरों की ओर से ओपीडी से समय मिलने पर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर ली जाती है।


जहां एक और प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी चल रही है, वही हरिद्वार के इस चर्चित अस्पताल में डॉक्टरों की बेकद्री की जा रही है। कार्रवाई के काम पर स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारी जूनियर और सीनियर का हवाला देकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल देते हैं। अब देखना यह होगा कि हरिद्वार जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस ओर क्या कार्रवाई करते हैं या फिर यह मुखिया डॉक्टरों के लिए सिर का दर्द बना रहेगा।

You cannot copy content of this page