हाथियों के झुंड ने रेंज कार्यालय से सटी नर्सरी में मचाया उत्पात
कोटद्वार। हाथियों के झुंड ने रेंज कार्यालय से सटी नर्सरी में बुधवार रात को जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान हाथियों ने नर्सरी में कई प्रजाति के पौधों और चाई बांस व काले बांस भी तोड़ डाले। वन कर्मियों ने फायरिंग और पटाखे फोड़कर हाथियों को वापस जंगल में खदेड़ा। इसके बाद से क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है।
रेंजर अजय ध्यानी ने बताया कि बुधवार देर रात को हाथियों का झुंड पनियाली विश्राम गृह से सटी नर्सरी में आ धमका। हाथियों ने इस दौरान बैंबू बांस तोड़ डाली। साथ ही नर्सरी में उगाई गई बांस, कचनार, आंवला और बहेड़ा की करीब सात से आठ हजार तैयार पौध भी रौंद डाली। रातभर हाथी का झुंड नर्सरी में ही डटा रहा।
बृहस्पतिवार सुबह चार बजे वनकर्मियों ने फायरिंग कर और पटाखे फोड़कर हाथियों के झुंड को जंगल में खदेड़ा। रेंजर ने बताया कि हाथियों का झुंड एक सप्ताह से रेंज कार्यालय के आसपास घूम रहा है। रात को झुंड नर्सरी और इसके आसपास के इलाके में धमक रहा है।
इस क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से सौर ऊर्जा लाइट और हाथी सुरक्षा दीवार की आवश्यकता है। इस संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। कहा कि पनियाली गेस्ट हाउस में वीआईपी लोगों का आना-जाना लगा रहता है जिसे देखते हुए क्षेत्र में वनकर्मियों की गश्त भी बढ़ा दी गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें