मालवीय घाट पर संदिग्ध बैग होने की सूचना से मचा हडकंप, नगर कोतवाली पुलिस टीम ने संभाला मोर्चा, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -

मकर संक्रांति और गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस ने की मॉक ड्रिल

हरिद्वार। हरकी पौड़ी पर पुलिस को सूचना मिली कि मालवीय घाट पर एक संदिग्ध बैग रखा है। इस सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी द्वारा प्रभारी निरीक्षक शहर कोतवाली एवं उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया और संदिग्ध बैग की सूचना तुरंत एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह और सीओ सिटी मुकेश कुमार ठाकुर को दी गयी।

सूचना प्राप्त होते ही मौके पर तमाम पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। आनन-फानन में मात्र 10 मिनट के अंदर पूरे मालवीय घाट को बिना किसी धक्का-मुक्की या अन्य किसी नुकसान के खाली कराया गया। उस समय मालवीय घाट में पूरे भारतवर्ष से आए लगभग 1200 श्रद्धालुगण के आसपास मौजूद थे। सूचना पर तत्काल BDS तथा Dog squad भी मौके पर पहुंचा एवं BDS की ओर से उक्त संदिग्ध बैंग को चेक किया तो उसमें कुछ कपड़े मिले तब जाकर पूरे पुलिस बल ने राहत की सांस ली। पुलिस टीम के रिस्पांस टाइम को बढ़िया बताते हुए क्राउड कंट्रोल को और बेहतर किए जाने हेतु एसएसपी द्वारा अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया मकर संक्रांति और 26 जनवरी को ध्यान में रखते हुए मालवीय घाट पर एक मॉक ड्रिल की गई। जिसमें बीडीएस डॉग स्क्वायड क्यूआरटी हमारी मौजूद मिली इनका रिस्पांस टाइम काफी अच्छा रहा है। कोतवाली की फोर्स भी वहां पर मौजूद थी। यह एक मॉक ड्रिल थी इसके अलावा चेकिंग अभियान लगातार चलता रहेगा। और होटल ढाबे धर्मशाला की सघन चेकिंग अभियान के लिए भी निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा देहात क्षेत्र में और सिटी क्षेत्र में मकर संक्रांति और 26 जनवरी को ध्यान में रखते हुए पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा।

You cannot copy content of this page