कोटद्वार पुलिस की लापरवाही, डाकघर से चोर ने महिला के बैग से उड़ाई डेढ़ लाख रुपये की धनराशि

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। पहले बाजार चौकी से 10 मीटर की दूरी पर स्थित चार दुकानों के चोरों ने ताले तोड़े थे। अब कोतवाली से मात्र 50 मीटर की दूरी पर स्थित मुख्य डाकघर में चोर ने एक खाता धारक महिला के बैग से डेढ़ लाख रुपये उड़ा लिए। दोनों मामलों में अभी तक कोई खुलासा पुलिस की ओर से नहीं किया गया है।
महिला की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक सोमवार सुबह करीब 11 बजे बालासौड़ निवासी सुमनलता रावत बदरीनाथ मार्ग स्थित मुख्य डाकघर से पैसे निकालने के लिए पहुंची थीं। उन्होंने अपने खाते से पांच लाख रुपये निकाले। कुछ देर बाद महिला की नजर कंधे पर लटके बैग की खुली चेन पर पड़ी। शक होने पर उन्होंने बैग में रखे रुपयों को गिना तो उसमें डेढ़ लाख कम निकले। महिला ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। महिला की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देश पर मामले के खुलासे के लिए पुलिस टीम का गठन भी किया गया है।
कोतवाल विजय सिंह ने कहा कि मुख्य डाकघर में लगातार खाता धारकों के रुपये चोरी होने की घटनाएं सामने आ रही हैं। डाकघर प्रबंधन को सीसीटीवी कैमरे लगाने के लगातार नोटिस देने के बाद भी अब तक कोई पहल नहीं गई।

You cannot copy content of this page