प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल की नई जिला कार्यकारिणी ने हरकी पैड़ी पर किया गंगा पूजन, मां गंगा से लिया आशीर्वाद

ख़बर शेयर करें -


मंडल को सशक्त बनाना ही प्रमुख लक्ष्य, व्यापारियों के हितों से नहीं होगा कोई समझौता, बोले जिलाध्यक्ष डॉ. विशाल गर्ग

खबर डोज, हरिद्वार। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल की नवनियुक्त जिला कार्यकारिणी ने जिलाध्यक्ष डॉ. विशाल गर्ग के नेतृत्व में हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन एवं दुग्धाभिषेक कर मां गंगा का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर श्री गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने कार्यकारिणी सदस्यों का फूलमालाओं के साथ स्वागत किया।

गंगा पूजन के बाद जिलाध्यक्ष डॉ. विशाल गर्ग ने कहा कि मां गंगा के आशीर्वाद से प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल को और अधिक मजबूत, सशक्त और ऊंचाइयों की ओर ले जाने का संकल्प लिया गया है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए संगठन एकजुट होकर कार्य करेगा। आर्थिक रूप से कमजोर व्यापारियों की सहायता एवं उनकी मजबूती के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।

उन्होंने कहा, “व्यापार मधुर व्यवहार से चलता है। इसलिए व्यापारियों को अपने उत्पादों की गुणवत्ता और पारदर्शिता पर विशेष ध्यान देना चाहिए। व्यापारियों के हितों से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा, क्योंकि व्यापारी राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं।”

इस दौरान तहसील अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक एवं तहसील महामंत्री आदेश मारवाड़ी ने आगामी कुंभ मेले को ध्यान में रखते हुए कहा कि हर बार की तरह इस बार भी कुंभ मेले को सफल बनाने में व्यापारियों की बड़ी भूमिका रहेगी। उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि अपनी दुकानों के बाहर सड़क पर सामान न लगाएं और व्यापार को व्यवस्थित रूप से संचालित करें। किसी भी व्यापारी की समस्या को मिलकर हल करने की भी बात कही।

शहर अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा कि नवगठित कार्यकारिणी सभी व्यापारियों को साथ लेकर कार्य करेगी और उनके हितों की रक्षा को प्राथमिकता देगी।
इस अवसर पर श्री गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम ने नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम में तहसील अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक, तहसील महामंत्री आदेश मारवाड़ी, प्रदेश सचिव मयंक मूर्ति भट्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष शिवकुमार कश्यप, जिला उपाध्यक्ष विशाल मूर्ति भट्ट, प्रदीप मेहता, पंकज छाबड़ा, संदीप बालियान, संगठन मंत्री लकी वर्मा, विक्रम सिंह, जिला कोषाध्यक्ष अजय अरोड़ा, मनोज सिरोही, विमल सक्सेना सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page