पीपीई किट पहनकर कोटद्वार पुलिस ने जनता को दिया नया संदेश, बचाव ही इस माहमारी का है इलाज

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। कोरोना माहमारी की दूसरी लहर से लोगों में भय फैल गया है। इस भय से स्थानीय जनता को जागरूक करने के लिए कोटद्वार पुलिस ने पीपीई किट पहनकर शहर भ्रमण किया है। पीपीई किट पहने पुलिस कर्मियों ने जनता को ‘‘बचाव ही इस माहमारी का इलाज है, मास्क पहने और सामाजिक दूरी का पालन बनाये रखे’’ का संदेश दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि जनपद पौड़ी की पुलिस प्रमुख पी रेणुका देवी के दिशा-निर्देशन में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जनता को कोरोना के बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को कोतवाली पुलिस ने नगर के मुख्य मार्गों पर पीपीई किट पहनकर भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान पुलिस कर्मियों ने हाथ में तख्ती लिये जनता को ‘‘बचाव ही इस माहमारी का इलाज है, मास्क पहने और सामाजिक दूरी का पालन बनाये रखे’’ का संदेश दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्री बिष्ट ने बताया कि लोग अभी भी अनावश्यक बाजार में घूम रहे हैं, उनके मन में कोरोना माहमारी का भय नहीं है, जिसे देखते हुए शहर में पुलिस कर्मियों ने पीपीई किट पहनकर भ्रमण किया। श्री बिष्ट ने बताया कि कोरोना माहमारी की रोकथाम के लिए अलग-अलग स्थानों पर पुलिस की ओर से चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें अनावश्यक बाजार में घूमने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले लोगों को हिदायत भी दी जा रही है, साथ में चालानी कार्यवाही भी की जा रही है। पौड़ी पुलिस प्रमुख पी रेणुका देवी की इस पहल की स्थानीय जनता ने सराहना करते हुए कहा कि पुलिस की ओर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। लोगों को स्वयं ही कोरोना माहमारी से बचने के लिए अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। पुलिस वाहन से क्षेत्र भ्रमण के दौरान भी माइक के जरिए लगातार घर से अनावश्यक बाहर न निकलने की अपील कर रही है।

You cannot copy content of this page