बड़ी खबर: बलभद्रपुर की चारू स्टील में कल देर शाम हुआ बड़ा धमाका, देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार फायर सर्विस पुलिस भगवान भरोसे, फायर सर्विस की लापरवाही से हो सकती है कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना

कोटद्वार। रक्षा मंत्रालय से संबद्ध बीईएल से कुछ ही दूरी पर बलभद्रपुर स्थित स्टील फैक्ट्रियां कोटद्वार फायर सर्विस पुलिस की लापरवाही के चलते भगवान भरोसे चल रही है। फायर सर्विस की लापरवाही के चलते कोटद्वार क्षेत्र में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। कल देर शाम बलभद्रपुर स्थित एक चारू स्टील फैक्ट्री में पानी के रिसाव के कारण बड़ा धमाका हुआ है। यदि यह हादसा कुछ देर पहले हुआ होता, जब मजदूर काम कर रहे थे तो किसी भी अप्रिय घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था। ईश्वर की कृपा से इस धमाके में कोई भी जनहानि नहीं हुई है।


कोटद्वार-भाबर क्षेत्र में लगभग 20 फैक्ट्रियां हैं। इनमें से कुछ फैक्ट्रियों में आगजनि जैसी घटनाओं से बचाव के लिए कोई भी फायर उपकरण नहीं लगा हुआ है। जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। बलभद्रपुर में देर शाम चारू स्टील में हुए धमाके के बारें में कोटद्वार फायर सर्विस के प्रभारी अनिल त्यागी का कहना है कि देर शाम होने के कारण फैक्ट्री में अंधेरा हो गया था, तो वह देर रात ही घटना के कारणों का पता नहीं लगा पाये और न ही आग लगने के कारण की जांच कर पाये। फायर सर्विस के प्रभारी अनिल त्यागी ने कहा कि फैक्ट्री में फायर उपकरण लगे हुए है, लेकिन इसका कोई भी प्रमाण उनके पास नही है। उनका कहना है कि उनके कार्यकाल में अभी तक कई फैक्ट्रियों में फायर सर्विस निरीक्षण कर चुकी है, लेकिन न उसका कोई रिकार्ड और न ही कोई फोटो उनके पास उपलब्ध है। जिससे फायर सर्विस की लापरवाही स्पष्ट तौर पर दिख रही है।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी का कहना है कि इस तरह की जितनी भी फैक्ट्रियां है, उन पर वह स्वयं छापेमारी की कार्यवाही करेंगी। देर शाम बलभद्रपुर स्थित चारू स्टील में हुई घटना के बाद सभी फैक्ट्रियों में फायर उपकरणों की जांच की जायेगी। साथ ही इस पूरे प्रकरण की जांच की जायेगी। इसके लिए फायर सर्विस कोटद्वार को निर्देशित कर दिया जायेगा।

You cannot copy content of this page